कानपुर: पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने लगाई न्याय की लगाई गुहार

ट्रैक्टर और पल्सर मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में 2 लोगों की हुई थी मृत्यु, अभी तक नहीं मिला न्याय

कानपुर आउटर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवली रोड भौसाना गांव पर ट्रैक्टर और पल्सर मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत से पल्सर बाइक की टंकी फट गयी जिसके बाद बाइक व ट्रैक्टर में आग लग गई । जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी . यह घटना 13 तारीख को हुई थी उसके बाद में आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दिया था।

वहीं आज परिजनों ने मीडिया से गुहार लगाई है कि 13 तारीख को हुए इस हादसे में उनके परिवार के 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी लेकिन वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है परिजनों का आरोप है कि घटना को हुए लगभग 7 दिन बीत चुके हैं परंतु पुलिस अभी तक ट्रैक्टर मालिक से लेकर ड्राइवर तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे कि उनको अंदेशा हो रहा है कि उनको न्याय नहीं मिल पाएगा इसलिए आज उन्होंने मीडिया से यह आग्रह किया है कि आप लोग हमारे परिवार की मदद करें।

आपको बता दें कि मृतक के पिता वाह भाई ने आज मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि वह रोजाना थाने के चक्कर लगा रहे हैं परंतु वह पुलिस हो रही बातचीत से संतुष्ट नहीं है।

परिजनों का कहना यह भी है कि 13 तारीख को हुए एक्सीडेंट को आज लगभग 7 दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस अभी तक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार भी नहीं कर पा रही है पूछने पर पुलिस कहती है वह ट्रैक्टर जिससे यह सड़क हादसा हुआ है। वह एलएनटी कंपनी से किसी योगेश नाम के व्यक्ति पर अलॉट हुआ था परंतु पुलिस अभी तक चालक तक नहीं पहुंच पाई है जहां एक और पुलिस सुशासन व्यवस्था की बात कर रही है. वहीं पर इस घटना पर चालक का गिरफ्तार ना हो पाना 7 दिन बीत जाना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठा रहे हैं और सवाल उठना लाजमी है क्योंकि पीड़ित परिवार आज भी न्याय की गुहार लगा रहा है.

बाइट;_अनुराग सिंह मृतक का भाई

बाइट:_बलजीत सिंह चौहान मृतक के पिता व चाच

Related Articles

Back to top button