चालीस लाख की चोरी का कानपुर पुलिस ने किया खुलासा

स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों चमड़ा कारोबारी के यंहा हुयी चालिश लाख की चोरी का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों चमड़ा कारोबारी के यंहा हुयी चालिश लाख की चोरी का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से चोरी किये गए जेवरात बरामद हुए.

पुलिस उपायुक्त बी जी टी एस मूर्ति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महाशिवरात्रि के दिन स्वरुप नगर में चोरी की वारदात हुयी थी, जिसमे चालीस लाख कीमत के जेवरात चोरी हुए थे.

बंगले के मालिक विराज कोहली द्वारा रिपोर्ट लिखाने पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जब खोजबीन शुरू की तब घर के नौकर मोहित पाल को शक के आधार पर पकड़ा गया, पूंछताछ पर उसने अपने भाई रोहित पाल के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया की मोहित पाल पहले दुबई में काम करता था,
कोविड के समय उसकी नौकरी छूट गयी और वह कानपुर वापस आ गया,
जिसके बाद उसने विराज कोहली के घर पर नौकर के रूप में नौकरी करने लगा,

बाईट – बीजीटीएस मूर्ति,

Related Articles

Back to top button