कानपुर : मेट्रो पहले चरण का कार्य पूरा, 15 नवंबर से शुरू होगा ट्रायल

कानपुर मेट्रो पहला चरण हुआ, अंडर ग्राउंड का कार्य हुआ शुरू

कानपुर में मेट्रो के पहले कॉरिडोर का काम लगभग खत्म होने की कगार पर है। वहीं अब मेट्रो अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के निर्माण की ओर बढ़ गई है। कानपुर में मेट्रो जमीन के 21 मीटर नीचे चलेगी। आज नवीन मार्केट अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के काम का शुभारंभ हुआ। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

चुन्नीगंज से नयागंज चौक चार अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होना है। दिसंबर में टनल बनाने वाली टनल बोरिंग मशीन से टनल बनाने का काम शुरू होगा। अभी इस मशीन को जमीन के अंदर ले जाने के लिए रास्ता बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। टनल बनाने के पहले मेट्रो स्टेशनों के लिए डायफ्राम वॉल बनाने का काम शुरू हो गया है।

वही यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने कहा कि आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का ट्रायल रन 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा। जनवरी से इसे यात्रियों के लिए खोले जाने की योजना है।

रिपोर्ट: नीरज तिवारी

Related Articles

Back to top button