कानपुर : मंगलामुखी बहने अजन्मी बच्चियों का करेंगी तर्पण और पिंडदान
महातर्पण में अजन्मी बेटियों के साथ-साथ कोरोना से दिवंगतजनो के लिए भी तर्पण व जलदान किया जाएगा,,,इसके साथ ही अमर शहीदों व दिवंगत देहदानियों के लिए भी मताये पिंडदान करेंगी
युग दधीचि देहदान संस्था हर साल पितृपक्ष में महिलाओ द्वारा महातर्पण कार्यक्रम का आयोजन करती है,लेकिन इस बार यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल के साथ किया जाएगा,जिसमे अजन्मी बेटियों के लिए मंगलामुखी बहने तर्पण व पिंडदान करेंगी |
कार्यक्रम के आयोजक मनोज सेंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की कानपुर नगर में पहली बार मंगलामुखी समाज,,तर्पण व पिंडदान करेगा,उन्होंने बताया की समाज के इस उपयोगी परुंत उपेक्षित वर्ग को मुख्य धारा में लाने का एक प्रयाश है,महातर्पण में अजन्मी बेटियों के साथ-साथ कोरोना से दिवंगतजनो के लिए भी तर्पण व जलदान किया जाएगा |
इसके साथ ही अमर शहीदों व दिवंगत देहदानियों के लिए भी मताये पिंडदान करेंगी, यह कार्यक्रम 26 सितंबर को सरसैया घाट पर किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण और किन्नर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव काजल किरण अपने साथियों के साथ मौजूद रहेंगी मुख्य पूजन अटल बिहारी बाजपेई की पौत्री नंदिता व दामाद सुमित मिश्रा करेंगे |
रिपोर्ट:नीरज तिवारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :