Kanpur Encounter: साथी बदमाश का खुलासा- पुलिस दबिश से पहले विकास के पास आया था…
कानपुर. मोस्टवांटेड घोषित हो चुके विकास दुबे के एक साथी को शनिवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है, उसके पैर में गोली लगी है और पुलिस की निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं विकास के साथियों पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। विकास दुबे के इनाम की धनराशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।
कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार देर रात विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि विकास ने जिस बंदूक से फायरिंग की, वह मेरे नाम है। उसने यह दावा भी किया कि पुलिस की दबिश से पहले विकास के पास एक फोन आया था। इसके बाद हमले की प्लानिंग की गई। 25-30 लोगों को हथियार समेत घर बुलाया गया।
आपको बता दें, विकास दुबे के साथी दयाशंकर वारदात के बाद से ही फरार था और कल्याणपुर के आसपास सक्रिय रहता था। यहीं पर विवादित जमीनों के कारोबार में विकास दुबे का साथ देता था, उसपर कल्याणपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमे हत्या के प्रयास और एक मुकदमा आर्म्स एक्ट का है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :