Kanpur Encounter: विकास दुबे के घर से विस्फोटक और असलहे बरामद, IG बोले- इस बारुद से 2 या 3…

कानपुर. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड विकास दुबे घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की 60 टीमें लगाई गई हैं। वहीं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास दुबे के घर और तहखाने से छह तमंचे, 25 कारतूस, 15 देसी बम और दो किलो विस्फोटक बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के कानपुर जिले के बिकरू गांव स्थित किलेनुमा घर को ढहाने के बाद दीवारों से भारी मात्रा में विस्फोटक और असलहे बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर लिया है। विस्फोटक की डेंसिटी क्या है इसकी जांच कराने के लिए सैंपल फोरेंसिक टीम को सौंपा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने विकास दुबे के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत चौबेपुर थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

आईजी ने बताया कि बारूद देखने में अच्छी क्वालिटी का लग रहा था। वह इतना तेज दिख रहा था कि उससे 2 या 3 मकान तक उड़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बारूद की डेंसिटी कितनी और क्या है इसकी जांच कराई जाएगी और उस रिपोर्ट को विवेचना में शामिल किया जाएगा।

पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास दुबे ने अपनी कोठी की दीवारों में असलहे चुनवा कर रखे हैं। इसी के आधार पर उसके घर पर जेसीबी चलवाकर जांच की। विकास के पुराने और नए घर की दीवार और फर्श से पुलिस को 12 बोर के दो, 315 बोर के चार तमंचे, 25 कारतूस, 2 किलोग्राम विस्फोटक, चार किलो के करीब रिपीट और कील मिली हैं।

Related Articles

Back to top button