कानपुर एनकाउंटर: फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा, AK-47 से बरसाईं गई पुलिस पर गोलियां

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए है। वहीं 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला दुर्दांत अपराधी विकास दुबे अभी भी फरार चल रहा है। इस घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।

बताया जा रहा है, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने ऑटोमैटिक राइफलों से पुलिस पर फायरिंग की। फोरेंसिक टीम के जांच अधिकारी ने खुलासा किया है कि राइफलों से ज्यादा गोलियां पुलिस पार्टी पर चलाई गई हैं। आपको बता दें, डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा था कि सॉफिस्टिकेटेड वेपन से फायर करने की जानकारी मिली है, हालांकि फॉरेंसिक जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

आपको बता दें, कि पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें फरार अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश भर में दबिश दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ टीमें नेपाल भी भेजी गई हैं। यही नहीं मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की संदिग्घ भूमिका को लेकर अलग से जांच की जा रही है। इसी क्रम में चौबेपुर के एसओ निलंबित कर दिया गया है। आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसकी बर्खास्तगी होगी और गिरफ्तारी भी होगी।

50 से ज्यादा कारतूस मिले

फॉरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर जो गोलियां चलीं, उनमें रायफल और एके-47 से पुलिस पर फायर किया गया। लगभग 50 से ज्यादा उन्हें उनको खोखे मिले हैं, जो अलग-अलग हैं। फॉरेंसिक टीम ने इलाके से, उसकी घर से, छत से सबूत इकट्ठा किया है। विकास का घर, उसके मामा का घर, पड़ोस से सबूत लिए गए हैं। मौके से गोलियां, कार्टेज, राइफल के कारतूस और एके 47 के खोखे बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास से 50 के आसपास कारतूस, कार्टेज और खोखे मिले हैं। राइफल से ज्यादा गोलियां पुलिस पर मारी गई हैं। बदमाशों को पुलिस की तरफ से गोलियां लगी है, ऐसा कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button