कानपुर : स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

कानपुर : घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यहां पर पंद्रह स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव संबंधित जानकारी दी गई। यहां पर मौजूद एसीएमओ, बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

पतारा कस्बा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यहां मौजूद कानपुर एसीएमओ एसके सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह, बीडीओ अंजली सरोज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यहां पर पंद्रह स्टॉल लगाए गए है। जिसके माध्यम लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचने की जानकारी दी गई। यहां पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को शौचालय में शौच जाने के लिए प्रेरित किया गया।

वही दूषित जल पीने से हैजा, डायरिया आदि फैलने वाली बीमारियों की जानकारी दी। बताया कि सभी साफ स्वच्छ जल पीना चाहिए। यहां पर मौजूद एसीएमओ एसके सिंह ने लोगों को बीमारियों से बचने की जानकारी दी बताया कि आप लोग कैसे छोटी छोटी बातें ध्यान देनी पड़ेगी। जिससे आप सभी बीमार होने से बचेंगे। नुक्कड़ नाटक में “शौच बाहर नही जाना ये हम कहे, शौचालय में ही जाना सभी से कहे” गीत के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

यहां पर मौजूद अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ जीके मिश्रा के द्वारा पतारा सीएचसी में कर्यरत सफाईकर्मी राजेन्द्र व अरविंद को बैंच लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां पर अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ जीके मिश्रा, कानपुर एसीएमओ एसके सिंह, बीडीओ अंजली सरोज, एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला, एबीआरसी उदयवीर सिंह भदौरिया, चिकित्साधीक्षक नीरज सचान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button