कानपुर बार चुनाव रद्द होने के बाद चली गोली, अस्पताल मैं इलाज के दौरान मौत
बार एसोशिएन में चुनाव के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ता गौतम दत्त को गोली लगी थी, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी
बार एसोशिएन में चुनाव के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ता गौतम दत्त को गोली लगी थी, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो जाने व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा दी गयी बाइट व नामित आरोपी तरू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ जारी है।
कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव रद्द होने के बाद गोली चलने से एक अधिवक्ता गौतम दत्ता घायल हो गए । कचहरी परिसर में हुई घटना के बाद घायल अधिवक्ता को तुरंत उर्सला अस्पताल भेजा गया , जहाँ से इलाज के लिए उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी । पुलिस कमिश्नर असीम अरुण सहित अधिकारियों ने मौके पर मामले की छानबीन की ।
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जाँच कर साक्ष्य जुटाये। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के मुताबिक के मुताबिक मौके से 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है । पुलिस का मानना है कि मतदान और इस गोलीकांड का आपस में कोई संबंध अभी तक सामने नहीं आया है ।गोली चलाने वालों के नाम औपचारिक रूप से सामने आ रहे हैं । तहरीर मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस के लिए सभी लोग समान है अपराध करने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा होने वाले मतदान के लिए एल्डर्स कमेटी के साथ बैठक करके आगे की रुपरेखा तय किया जाएगी ।
बाइट –असीम अरुण पुलिस कमिश्नर कानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :