कन्नौज: मांगा ऑक्सीजन मिली पिटाई, बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम
यूपी के कन्नौज जिले में रूह कपा देने वाला मंजर सामने आया है। वहीं डॉक्टरों की भी बड़ी संवेदनहीनता की तस्वीरें समाज को हिला कर रख देने वाली सामने आई है।
यूपी के कन्नौज जिले में रूह कपा देने वाला मंजर सामने आया है। वहीं डॉक्टरों की भी बड़ी संवेदनहीनता की तस्वीरें समाज को हिला कर रख देने वाली सामने आई है। ऑक्सीजन की मांग करने पर डॉक्टरों व स्टाफ के लोगों ने पुलिस के सामने ही बेटे को पीट दिया। बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी मां मर रही थी और वह रो-रोकर हाथ जोड़कर डॉक्टरों से और स्टाफ के लोगों से अपनी मां को ऑक्सीजन और इलाज देने के लिए गिड़गिड़ा रहा था।
ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में एक मां ने अपने ही बेटे के सामने दम तोड़ दिया। बेटा इलाज के लिए डॉक्टरों के मेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों के हाथ पैर जोड़ता रहा रो-रो कर गिड़गिड़ाता रहा कि मेरी मां को ऑक्सीजन दे दो मेरी मां को इलाज दे दो, लेकिन पीड़ित महिला को ना तो ऑक्सीजन मिला और ना ही इलाज कुछ ही मिनटों में बेटे के सामने ही उसकी मां ने दम तोड़ दिया।
बेटा रोता रहा हाथ जोड़ता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद क्षेत्र निवासी युवक अपनी मां को सांस लेने में दिक्कत के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने लाया। जैसे तैसे करके वह मेडिकल कॉलेज में मां को भर्ती करा पाया लेकिन इलाज के लिए उसको बेड तक नसीब नहीं हुआ ।
डॉक्टरों ने उसको दो बेडो के बीच जमीन पर ही लेटा दिया। मां की उखड़ती सांस देख जब बेटे ने वहां मौजूद स्टाफ कर्मचारी और डॉक्टर से मां को इलाज और ऑक्सीजन देने की बात की तो डॉक्टरों ने कहा हम कहां से ऑक्सीजन लाए यह हम नही कह रहे यह रो-रोकर एक बेटा अपनी आप बीती सुना रहा है कि कैसे उसकी आंखों के सामने उसकी मां ने दम तोड़ दिया।
वहीं मामला जब आला अधिकारियों के पास पहुंचा और उनसे इस लापरवाही के बारे में जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मौन धारण कर लिया। लेकिन एक साथ तस्वीर अब सामने आ गई है कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को इलाज तो दूर बल्कि मौत के मुंह में उल्टा धकेला जा रहा है । थोड़ा सा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार और उनको सांत्वना शायद उनके जीवन के लिए वरदान साबित हो सकती, लेकिन मेडिकल कॉलेज में अब वह भी नहीं हो रहा मरीजों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है।
रिपोर्ट– अमित मिश्रा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :