कन्नौज: पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा
यूपी के कन्नौज जिले में मित्र पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। करीब 70 साल के बुजुर्ग को कन्नौज पुलिस का जवान पुलिसकर्मी बेरहमी से पीटते घसीटते अपनी वर्दी की धाक बुजुर्ग पर झाड़ते हुए नजर आ रहा है।
यूपी के कन्नौज जिले में मित्र पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। करीब 70 साल के बुजुर्ग को कन्नौज पुलिस का जवान पुलिसकर्मी बेरहमी से पीटते घसीटते अपनी वर्दी की धाक बुजुर्ग पर झाड़ते हुए नजर आ रहा है।
सैकड़ों की भीड़ लगी लोग वहां पर बुजुर्ग को पिटता देख रहे हैं और सहम रहे हैं चलिए आपको मामला पूरा बताते हैं आखिर हुआ क्या था कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिस तरह से लोगों के दिलों दिमाग पर डर और दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है। जिसके बाद टीका ही एकमात्र सहारा जीने का लोगों को लग रहा है, तो वहीं अब लोग स्वास्थ्य केंद्रों की तरफ रुख कर रहे हैं।
सैकड़ों हजारों की संख्या में सुबह से ही बुजुर्ग ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कन्नौज जिले के छिबरामऊ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 6:00 बजे से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर कोरोना का टीका लगवाने के लिए आ रहे थे। जब भीड़ बढ़ रही थी तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को और स्थानीय पुलिस प्रशासन को बड़ा दिल करके यहां पर व्यवस्था को सही रूप से करना था भीड़ बढ़ रही थी तो लोगों को समझा-बुझाकर थोड़ा थोड़ा दूर किया जा सकता था, लेकिन पुलिस बिल्कुल उसके विपरीत रही और एक बुजुर्ग को ही पीट दिया।
ऐसे में अपनी विफलता को छुपाने के लिए इस तरह के कार्यकलाप पुलिस के उस मित्र पुलिस के स्लोगन को धता बताती है जो कहती है हम आम पब्लिक के लिए मित्र पुलिस हैं आखिर यह कैसी मित्र पुलिस इस बुजुर्ग में ऐसा कौन सा बड़ा जुर्म किया था जो उसको इस तरह सरेआम बेइज्जत करते हुए इतनी बुरी तरह से मारते पीटते पीटते हुए जीप में डाला गया। वहीं स्थानीय ओं की माने तो उन्होंने बताया कि बुजुर्ग यहां पर टीका लगवाने आया था भीड़ ज्यादा थी जिसके चलते हुए आगे चला गया बस यही पुलिसकर्मियों को ना गवारा हुआ और उस को पीट दिया गया।
रिपोर्ट– अमित मिश्रा कन्नौज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :