कन्नौज : लड़की होने का दंश झेल रही नन्ही “परी”, पिता के न अपनाने पर भेजा गया बाल गृह
कन्नौज जिला अस्पताल में जन्म लेने के बाद पिता ने अपनाने से इंकार करने के बाद मासूम परी को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। आखिरकार 57 दिन बाद परी को लखनऊ बाल गृह भेज दिया गया।
कन्नौज जिला अस्पताल में जन्म लेने के बाद पिता ने अपनाने से इंकार करने के बाद मासूम परी को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। आखिरकार 57 दिन बाद परी को लखनऊ बाल गृह भेज दिया गया। बाल सरंक्षण व डॉक्टरों की टीम विशेष जीवन रक्षक एंबुलेंस से परी को लखनऊ लेकर गए। परी के जाते समय डॉक्टर व कर्मचारी रोने लगे। सभी न नम आंखों से परी को विदाई दी। पिता से ठुकराए जाने के बाद पिछले 57 दिनों से अस्पताल कर्मचारी ही परी की देखभाल कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल
सदर कोतवाली के वंशरामऊ गांव निवासी आरती को बीते 11 सितम्बर को प्रसव पीड़ा होने परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जिसके थोड़ी देर बाद ही आरती की मौत हो गई थी। पति आकाश व आशा बहू ने अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि पत्नी ने बेटा को जन्म दिया था, जबकि अस्पताल बेटी दे रहा है। पिता ने बच्ची को बच्ची अपनाने से मना कर दिया था। बच्ची की हालत खराब होने पर उससे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। तब से बच्ची वार्ड में ही भर्ती थी। आखिरकार 57 दिन बाद शुक्रवार को बाल संरक्षण और चिकित्सकों की टीम परी को जीवन रक्षक विशेष एंबुलेंस से लेकर लखनऊ ले गई। परी के जाते समय स्टाफ व डॉक्टर फूट फूट कर रोने लगे। कहना था कि पिछले डेढ़ माह से बच्ची की परवरिश कर रहे है। अब बच्ची से लगाव हो गया है। जा रही है तो दुख हो रहा है। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। यहां पर संक्रमण का खतरा है। बच्ची से सभी को लगाव हो गया है। सभी अपने बच्चों की तरह परी को प्यार करते है। उसके जाने का दुख है। कहा कि डीएनए रिपोर्ट का मामला सुलझ जाए और परिजन बच्ची को अपना ले यहीं हम लोग चाहते है।
Report : Pankaj Srivastava
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :