कन्नौज : दूध की गाड़ी में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने धर दबोचा
यूपी के कन्नौज जिले में दुग्ध वाहन से अवैध शराब की तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है।
यूपी के कन्नौज जिले में दुग्ध वाहन से अवैध शराब की तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है। दूध की इस गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। शराब की यह खेप बिहार ले जाई जा रही थी। जानकारी में आ रहा है कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर शराब की सप्लाई हो रही है। मामले में पकड़े गए गाडी ड्राइवर और उसके साथी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
ये भी पढ़ें – रामपुर : एक दिन के लिए बनी डीएम ‘बिटिया’ के कहने पर यहाँ मारा छापा की ये बड़ी कार्रवाई
कन्नौज जिले के थाना सौरिख क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूध वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया। बताते चले कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुग्ध वाहन को कब्जे में लिया और थाने ले आई । जब दुग्ध वाहन को खुलवाकर चेक किया तो उसमें करीब 1536 अदद ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा करीब 370 लीटर के करीब है। यह एक दुग्ध वाहन में कैरेक्टस के बीच में रखकर ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस की माने तो ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालंकि पूछताछ में इन लोगों ने शराब को बिहार ले जाने की बात कबूली है और शराब को चुनाव में खपाने की आशंका जताई जा रही है।
Report : Pankaj Srivastava
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :