कन्नौज : छुट्टी पर आए फौजी पर दबंगों की फायरिंग, बाल बाल बचा

यूपी के कन्नौज जिले में पुरानी रंजिश में दबंगों ने छुट्टी पर आए फौजी पर जानलेवा हमला बोल दिया. दबंगों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

यूपी के कन्नौज जिले में पुरानी रंजिश में दबंगों ने छुट्टी पर आए फौजी पर जानलेवा हमला बोल दिया. दबंगों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित फौजी ने नौरंगपुर चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कन्नौज क्षेत्र के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के निकोवनपुरवा गांव निवासी मुकेश  सिंह भारतीय सेना में तैनात है. वह दीवाली पर 15 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था. तभी पुरानी रंजिश ने गांव के ही महेंद्र सिंह ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. विरोध करने युवक ने करीब चार राउंड फायर कर दिए. फौजी ने भाग कर अपनी जान बचाई. फायरिंग में फौजी बाल बाल बच गया. अचानक हुई फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई.

फायरिंग की जानकारी मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह व नौरंगपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी युवक महेंद्र सिंह यादव को हिरासत में ले लिया. पीड़ित ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पंकज श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button