कन्नौज: धक्का खाती डायल 112 हाईटेक पुलिस
एक तरफ जहां यूपी पुलिस को लगातार सरकार हाईटेक बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन वही डायल 100 से बदलाव हुई डायल 112 गाड़ियां अब दम तोड़ती नजर आ रही हैं खड़े-खड़े यह गाड़ियां बंद होने लगी है।
Dial 112 : कन्नौज- एक तरफ जहां यूपी पुलिस को लगातार सरकार हाईटेक बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन वही डायल 100 से बदलाव हुई डायल 112 गाड़ियां (Dial 112) अब दम तोड़ती नजर आ रही हैं खड़े-खड़े यह गाड़ियां बंद होने लगी है।
आलम यह है कि खड़ी गाड़ियों में ग्रामीण धक्का मारकर इन गाड़ियों को स्टार्ट कर रहे हैं ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना होती है तो राम भरोसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचेगी और राम भरोसे ही अपराधियों को पकड़ेगी और पीड़ित को बचाएगी।
ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …
कुछ ग्रामीण धक्का लगाते हुए नजर आए तभी….
मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 का है यहां पर सुबह तड़के डायल 112 (Dial 112) की गाड़ी में कुछ ग्रामीण धक्का लगाते हुए नजर आए तभी किसी स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का लगाते ग्रामीणों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें – मुज़फ्फरनगर: ‘यह इश्क नही असां, बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है, और ….
गाड़ी के अंदर कुछ महिलाएं और एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ है महिला सिपाही बड़े आराम से गाड़ी में बैठी हुई है और ग्रामीण डायल 112 (Dial 112) की गाड़ी में धक्का लगा रहे हैं।
संवेदनहीनता का आलम यह है कि…
(Dial 112) गाड़ी अगर बंद हो गई थी तो महिलाएं भी उतर जाती और जिसके बाद गाड़ी को सभी लोग एक दूसरे की सहायता करके स्टार्ट कर लेते लेकिन लापरवाही और संवेदनहीनता का आलम यह है कि उतरना तक लाजमी नहीं समझते यह वर्दीधारी बस वर्दी का रौब दिखाकर बेचारे ग्रामीणों से जबरन धक्का लगाते रहे और अपनी नाकामियों को छुपाते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें – जिसके जन्म के बाद पसर गया सन्नाटा क्योंकि पैदा होने वाला बच्चा न लड़का था और न ….
ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इन गाड़ियों (Dial 112) के सहारे घटनास्थल पर 15 से 20 मिनट में पहुंचने का दावा किया जाता है लेकिन क्या है इन धक्का मार वाहनों के सहारे किसी बड़ी घटना पर समय पर पहुंचा जाएगा या घटना को कैसे रोका जाएगा ऐसे अपराधियों को पकड़ा जाएगा यह सब कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :