कन्नौज : युवक का संदिग्ध परिस्थियों में फांसी पर लटका मिला शव…
यूपी के कन्नौज जिले में एक दिन पहले लापता एक युवक का सोमवार सुबह ठठिया थाने के पास एक बाग में संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
यूपी के कन्नौज जिले में एक दिन पहले लापता एक युवक का सोमवार सुबह ठठिया थाने के पास एक बाग में संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मामले की पड़ताल के लिए ने फोरेंसिक टीम बुलाई है।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
कन्नौज जिले के ठठिया थाने से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक बाग में सोमवार सुबह फांसी के फंदे से शव लटका मिला। शव को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की पहचान 21 वर्षीय अनुराग पुत्र आजाद सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम भदौसी थाना ठठिया के रूप में की गई। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिजनों की माने तो मृतक रविवार शाम करीब 5 बजे से लापता था। खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
ठठिया थाना इलाके के भदौसी गांव रहने वाले युवक का शव फांसी पर लटके मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया । बताया जा रहा है कि मृतक अनुराग सोमवार से घर से लापता था। परिजनों ने अनुराग की काफी तलाश की थी लेकिन उसका पता कहीं नहीं चला । आज सुबह लोगों ने एक शव को पेड़ पर लटके हुए देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान लापता अनुराग के रूप में की।
थाने से महज चंद मीटर दूरी पर लटका मिला शव
परिजनों ने बताया कि अनुराग सोमवार की शाम घर से निकला था फिर उसके बाद वह घर नही लौटा। उन्होंने उसकी बहुत तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चला। आज पुलिस ने उनको जानकारी दी कि अनुराग का शव मिला है उसके बाद उनका रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। अनुराग की मौत को परिजन संदिग्ध मान रहे है। फिलहाल मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य इक्कठा करवाये है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
Report- Pankaj Srivastava
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :