कन्नौज : सेल टैक्स विभाग का वीडियो हुआ वायरल
एक तरफ जहां यूपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे कर रही हो और अपने सरकारी तंत्र में घूसखोरी पर भले ही सख्त क्यों ना हो लेकिन कन्नौज जिले में सरकार की साख पर जमकर उनके ही अधिकारी पलीता लगाने में तुले हुए हैं
एक तरफ जहां यूपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे कर रही हो और अपने सरकारी तंत्र में घूसखोरी पर भले ही सख्त क्यों ना हो लेकिन कन्नौज जिले में सरकार की साख पर जमकर उनके ही अधिकारी पलीता लगाने में तुले हुए हैं। मामला जिले के सेल टैक्स विभाग से जुड़ा हुआ है। यहां पर सेलटैक्स कर्मी चेकिंग के दौरान पकड़े गए ओवरलोड सामान तथा बिना पर्चे के लिए हुए सामान के साथ लोडर को छोड़ने की एवज में उनसे मोटी रकम ले रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर में वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें- तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप
वीडियो में एक लोडर वाला बता रहा है कि सेल टैक्स विभाग के लोग उससे लोडर छोड़ने के नाम पर पैसा ले गए हैं उसके लोडर में काफी माल लदा हुआ था माल तो सही है लेकिन वह खुद गलती मान रहा कि माल का पर्चा पक्का नहीं है। बस इसी गलती का हर्जाना भुगतना पड़ा और उस को डरा धमका कर सेल टैक्स विभाग के लोग उससे पैसे ले गए पैसे लेते वीडियो में एक युवक साफ तौर पर दिख रहा है जैसे ही वीडियो बनता है।
युवक मौके से हाथ में पैसे लेकर तुरंत वहां से निकल लेता है पास में ही चल टैक्स विभाग की गाड़ी भी खड़ी हुई है वहीं सूत्रों की माने तो यह युवक सेल टैक्स विभाग के एक अधिकारी का ही ड्राइवर है जिसका नाम अनुराग बताया जा रहा है, वहीं मामले पर जब हम लोगों ने सेलटैक्स अधिकारी संतोष यादव से बात की तो एक पल के लिए तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई, लेकिन उन्होंने मामले में खुद को बचाते हुए मामला पूरी तरह से फर्जी बता दिया ।
उनका कहना था कि हमारे विभाग का ऐसा कोई कमी नहीं है हो सकता है कोई फर्जी तरह से सेल टैक्स के नाम पर वसूली कर रहा है वही ऐसे में एक बात साफ हो जाती है सेलटैक्स विभाग अपनी कारगुजारी पर भले ही पर्दा डाल रहा हो, लेकिन इस तरह के काम विभाग में लगातार हो रहे है और अगर कोई और सेलटैक्स विभाग के नाम पर इस तरह की जबरन वसूली कर रहा है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है फिलहाल मामले में सेलटैक्स विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई होती नजर आ रही कारवाही कैसे हो विभाग के अधिकारी जो खुद ही इसमें लिप्त है।
REPORT–AMIT MISHRA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :