कन्नौज: राशन न मिलने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
राशन न मिलने से नाराज कोतवाली तिर्वा के बहादुरपुर गांव का रहने वाला प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पी फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
राशन न मिलने से नाराज कोतवाली तिर्वा के बहादुरपुर गांव का रहने वाला प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पी फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
कर जोर जोर से चिल्लाने लगा कि कोटेदार ने उसे राशन नही दिया और भगा दिया।
युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देख तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
बिना देर किए एसडीएम जयप्रकाश तहसीलदार अनिल सरोज एवं कोतवाल शैलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुँचे।
और युवक को नीचे उतरने के लिए उसकी मान मनोबल शुरू कर दी लेकिन प्रेम प्रकाश एक ही रट लगाए था कि प्रशासन उसे राशन दिलवाए।
और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा वह कूदकर जान दे देगा युवक को बार-बार टंकी की रेलिंग से लटकता देख प्रशासन व मौजूद भीड़।
की सांसे थमती नजर आ रही थी। करीब 1 घंटे के बाद आखिरकार प्रशासन युवक को मनाने में सफल हो गया। टंकी से नीचे उतरते ही प्रेमप्रकाश को पुलिस ने उसे दबोच लिया। तहसीलदारअनिल सरोज ने बताया कि युवक के परिजनों से बात करने पर जानकारी मिली कि कोटेदार द्वारा परिजनों को राशन दिया गया था । फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है । दोषी मिल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :