कन्नौज : जुए के खेल के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े, 5 लोग घायल

यूपी के कन्नौज जिले में जुआ के बाद रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

यूपी के कन्नौज जिले में जुआ के बाद रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीँ मामले का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है? देखते हैं कितने लोग होते है पास

ये है मामला

कन्नौज सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के यासिनपुर गांव में रविवार कुछ लोग जुआँ खेल रहे थे। तभी रचित का जुआ में जीते हुए रुपए के लेन देन को लेकर गांव के सोनू से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने अन्य परिजनों को बुला लिया। देखते देखते ही दोनों पक्षों में धारदार हथियार व लाठी डंडे चलने लगे। अचानक हुई मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई। मारपीट में रितिक उसका भाई गुड्डू शर्मा और बचाने आए भतीजे मोनू, अतुल और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीँ मामले का वीडियो भी बायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।

Report- Pankaj Srivastava

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button