काबुल: तालिबान के आगे अफगानिस्तान की सरकार ने टेके घुटने, राष्ट्रपति अशरफ गनी किसी भी वक्त दे सकते है इस्तीफा
तालिबान के अधिकारियों ने एक बयान जारी करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि वो शांतिपूर्वक तरीके से अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनाएंगे।
अमेरिकी और नाटो सेना के जाने के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान पे कब्जा करना शुरूकर दिया था। अब जैसी खबरे पड़ोसी देश अफगानिस्तान से आ रही है। उसको देखते हुए ये आसार लगाए जा रहे है कि फगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा लगभग तय हो गया है और जल्द ही अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं।
तालिबान के अधिकारियों ने एक बयान जारी करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि वो शांतिपूर्वक तरीके से अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनाएंगे। हम काबुल में शांतिपूर्वक बातचीत के जरिए प्रवेश करेंगे। बलपूर्वक घुसने का हमारा कोई इरादा नहीं है।
तालिबानी अधिकारी वार्ता के लिए जायेंगे राष्ट्रपति के आवास
अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के ‘‘हस्तांतरण’’ की तैयारी के लिए राष्ट्रपति के आवास जा रहे हैं। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर रविवार को बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपना है। तालिबान ने कहा कि उनकी ताकत के बल पर सत्ता लेने की योजना नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :