बीजेपी और बाग़ी नेताओं पे राहुल गांधी ने बोला हमला, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कसा तंज
इन सब बातों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इन सभी चीजों पे जवाब दिया है। काफ़ी समय से लोग उनके पक्ष को जानना चाहते थे।
देश की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस में पिछले कुछ समय से काफ़ी दिक्क़ते देखने को मिल रही है। फिर चाहें वो पंजाब कांग्रेस में आपसी मनमुटाव हो या पार्टी के बड़े चहेरों का पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होना हो। इन सब बातों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इन सभी चीजों पे जवाब दिया है। काफ़ी समय से लोग उनके पक्ष को जानना चाहते थे।
आज सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ-साथ उन सभी लोगों को जिन्होंने पार्टी छोड़ी है को आड़े हाथ लेते हुए डरपोक बताया। उन्होंने कहा कि डरने वाले बीजेपी में जाएंगे। बीजेपी डर दिखाकर अपने साथ करती है। जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी साधा निशाना
वर्चुअल बैठक में बोलते हुए राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, “सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि बीजेपी मेरा महल ले जाएगी, घर ले जाएगी तो वो बीजेपी में चले गए।”
कांग्रेस के ये बड़े नेता भी हो चुके है बीजेपी में शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद से पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके है। जिनमे रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्वा शर्मा, जगदंबिका पाल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे जैसे कद्दावर नेता शामिल है।
बीजेपी नेताओं को कांग्रेस पार्टी में आने का दिया न्योता
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं. उन्हें ले कर आओ। कांग्रेस में शामिल करो। ये निडर लोगों की पार्टी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :