अभी-अभी : कोरोना काल के बीच भारत में हुई अबतक की सबसे बड़ी घोषणा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। सरकारी समाचार सेवा प्रसार भारती के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कौन लोग कोविड वॉरियर्स के दायरे में आएंगे।

चित्रकूट : मासूम बच्चों को हवस का शिकार बना अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वाला सिंचाई विभाग का जेई निलंबित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वॉरियर ‘वह हैं जो जमीन पर काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं। इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा में 5 सीट आरक्षित की गई हैं। मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय पूल एमबीबीएस / बीडीएस सीटों के तहत 2020-21 के लिए ‘वार्ड ऑफ Covid वॉरियर्स के उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के लिए नई श्रेणी को मंजूरी दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह उन सभी COVID योद्धाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की।’

मंत्री ने कहा, ‘आप इस जानलेवा वायरस से छोटी-छोटी सावधानियों जैसे कि अच्छी क्वालिटी का मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी बनाते हुए और हाथ की सफाई का ध्यान रखकर अपनी रक्षा और दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं।’

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button