कुशीनगर : मातृ शिशु कल्याण उपकेंद्र को देखकर उठ जाएंगे होश, सामने आई स्वाथ्य विभाग की बड़ी लापरवाही
एक जमाना था कि कुशीनगर जिले के विकाश खण्ड दुदही क्षेत्र में वर्षो पूर्व हुवे संचालित मातृ शिशु कल्याण
एक जमाना था कि कुशीनगर जिले के विकास खण्ड दुदही क्षेत्र में वर्षो पूर्व हुवे संचालित मातृ शिशु कल्याण उपकें बड़े ही शान से चलता था, वहां एनम आशा बहुवों का तांता लगा रहता था। वहाँ पर एक डॉक्टर की मौजूदगी रहती थी । आज हालात ये है कि उपकेंद्र पर भैस बांध कर तबेला बना दिया गया है।
लोग अवैध तरीके से उपकेंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं। वही स्वाथ्य विभाग के लापरवाही की बात कही जाय तो खाश कर इन्ही के लापरवाही के कारण लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा करते जारहे है वही गांव के ग्रामीण इस उपकेंद्र को पुनः चालू कराने की मांग कर रहे है रिपोर्ट देखिए ।
बता दूँ की कुशीनगर जिले के विकाश खण्ड दुदही में वर्षो पूर्व एक मात्र शिशु कल्याण उपकेंद्र का संचालन क्षेत्रीय विधायक dr pk रॉय के कर कमलों के द्वारा उदघाटन किया गया कई वर्ष तक चला यहां गर्भवती महिलाओं के लिए खाश कर खोला गया था यहाँ बगल के लगभग दर्जनों गांव की महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देती थी आज हालात ये है कि कई वर्ष से ये उपकेंद्र बंद होने के कारण आज अगल बगल के लोग इसपर अवैध तरीके सेकब्जा कर इसको भैस बांधने का तबेला बना चुके है इस संबंध में गांव के लोगो द्वारा बताया गया कि ये उपकेंद्र महिलाओं के लिए बनाया गया था यहाँ महिला अपने बच्चो को जन्म देती थी बगल के दर्जनों गांव के लोग आते थे यहाँ हमेशा भीड़ लगी रहती थी स्वाथ्य विभाग के लापरवाही के कारण आज बन्द पड़ा हुवाह प्रदर्शन के माध्यम से हम मांग करते है कि इसको पुनः चालू कराई जाय हम लोग कइयो बार इसको चालू कराने को लेकर ज्ञापन शौप चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही होती अगर गर्भवती महिलाओं के बच्चा पैदायसी की बात कही जाय तो यहाँ से बीस किलोमीटर दुदही chc पर हम लोग मरीज लेकर जाते है अगर यह चालू हो जाता तो हम लोगो को इतनी परेशानी नही होती ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :