लखनऊ : नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहा ‘धन्यवाद’

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होने वाले साल 2013 बैच के जूनियर इंजीनियरों को बधाई दी है। 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होने वाले साल 2013 बैच के जूनियर इंजीनियरों को बधाई दी है। साथ ही नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को कहा ‘धन्यवाद’।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उनसे जुड़कर अच्‍छे से कार्य करने के गुरुमंत्र दिए और कहा कि वे निरंतर परिश्रम करें। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  धनतेरस के अवसर पर उनके और परिवार में जो खुशियां आई हैं। उसे मिलकर बांटें। साथ ही जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होकर नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास

गोरखपुर के कलेक्‍ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अलग-अलग जिलों के चयनित जूनियर इंजीनियरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बधाई दी।

उन्‍होंने नवनियुक्‍त जूनियर इंजीनियरों को ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम करने का गुरुमंत्र दिया. उन्‍होंने जूनियर इंजीनियरों की तैनाती स्‍थल के बारे में भी जानकारी हासिल की।

1438 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया है

इस अवसर पर गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धनतेरस के दिन इन जूनियर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन काफी खास है।  जल शक्ति विभाग में पूरे उत्तर प्रदेश में 1438 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया है।  उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर में 48 लोगों को नियुक्तिपत्र दिया गया। उन्‍होंने बताया कि सीएम ने कहा कि वे पूरी लगन के साथ काम करें और परिवार के साथ पूरे यूपी का भी नाम रोशन करें।

वहीं  दूसरी तरफ यूपी पुलिस के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को दीपावली पर खास तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 30 हजार पुलिसकर्मियों को इस दिवाली प्रमोशन का दिवाली गिफ्ट दिया है।

इनमें 23 हजार सिविल पुलिस और 5042 पीएसी के जवान हैं

यूपी 30 हजार पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की डीपीसी जारी कर दी गई है। आज मुख्यमंत्री 5042 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नति का आदेश प्रदान करेंगे। आपको बता दें, कि इनमें 23 हजार सिविल पुलिस और 5042 पीएसी के जवान हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button