यहां क़ानून का राज नहीं जंगल राज है – मायावती
यहां क़ानून का राज नहीं जंगल राज है – मायावती
यूपी में कोरोना से ज्यादा घातक बन चुका है क्राइम वायरस – बसपा प्रमुख
लखनऊ : यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की आज हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से पीडि़त परिवार को जल्द सहायता देने की मांग की है।
मायावती ने अपने लगातार 2 ट्वीट में कहा, अभी हाल ही में यूपी के जंगलराज में गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में विक्रम जोशी को गोली मार कर घायल कर दिया गया जिनकी आज मृत्यु पर दुखी परिवार के प्रति बसपा की गहरी संवेदनायें। साथ ही, बी.एस.पी. की यह भी माँग है कि यू.पी सरकार द्वारा पीडि़त परिवार को आज जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से भी दे और इसके लिए पीडि़त परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। गौरतलब है कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की आज तड़के मृत्यु हो गयी है जबकि लोकभवन के बाहर शुक्रवार को आत्मदाह करने वाली दो महिलाओं में से एक ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पत्रकार के पीडि़त परिवार को 10 लाख रूपये, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्ची को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :