गाजीपुर : सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया में उतरा जेपी ग्रुप के संस्थापक जेपी गौड़ का उड़नखटोला
खबर गाजीपुर से है। मंगलवार को जमानियां क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में सोमवार की दोपहर जेपी ग्रुप के संस्थापक जय प्रकाश गौड़ अपने उड़न खटोला से पहुंचे।
खबर गाजीपुर से है। मंगलवार को जमानियां क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में सोमवार की दोपहर जेपी ग्रुप के संस्थापक जय प्रकाश गौड़ अपने उड़न खटोला से पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 के विवरणिका का विमोचन किया। विद्यालय कि ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण
गौड़ का उड़न खटोला जैसे ही विद्यालय के प्रांगण में पहुंची विद्यालय के चेयरमैन सर्वानन्द सिंह‚ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह एवं प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने सम्मान के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ले गये। जहां मुख्य अतिथि ने पौधरोपण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एकल गान‚ समुह गान‚ नृत्य‚ एकांकी‚ वाद्ययंत्र कि जुगल बंदी आदि पेश किया गया। विद्यालय के चेयर मैन सर्वानंद सिंह ने मुख्य अतिथि जयप्रकाश गौड़‚ विशिष्ठ अतिथि जगमोहन‚ बीबी सिंह‚ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह‚ पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा‚ विधायक जंगीपुर विरेन्द्र यादव‚ सुरेन्द्र यादव‚ प्रफुल सिंह‚ सुभाष कुशवाहा‚ प्रकाश यादव‚ राजेश कुमार वर्मा‚ एमआई खांन‚ एमए खां‚ संतोष कुमार पटेल सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री गौड़ ने विद्यालय के टापर हाईस्कूल के चन्द्र यादव एवं आकाश विश्वकर्मा व इंटर के वाणिज्य वर्ग के खुशी गुप्ता‚ विज्ञान वर्ग में प्रिंस उपाध्याय को समानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जय प्रकाश गौड़ ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सर्वणीम व आलोकिक है। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख बेहतर प्रेरणा मिला तथा महसूस हो रहा कि देश के महापुरूषों ने देश के लिए जो स्पप्न देखा था वह अब तीस वर्षों में पूरा हो जायेगा।यह विद्यालय जयप्रकाश संस्थान से जुडे ताकि वहाँ व यहाँ की अच्छी चीजों का आदान प्रदान हो सके। हमारी संस्कृति बहुत ही मजबूत है।हम सदाचार से किसी को जीत सकते है।जिन्दंगी में हमने कभी हार नहीं मानी। यह विद्यालय देश के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे यही हमारी कामना है। मेहनत व ईमानदारी के साथ किया गया कार्य व्यक्ति को आगे बढाता है। गुरू से शिष्य जब आगे बढ़ता है तभी गुरू को असली गुरूदक्षिणा मिलती है। सर्वानन्द जी के मेहनत लगन से मै अभिभूत हूँ। मेरा और उनका संबंध हमेशा बना रहेगा।विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यालय के स्थापना एवं उपलब्धियों को बताया।आगंतुकों का आभार अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह‚ दिनेश यादव‚ मंजू सिंह‚ आनंद कुमार‚ डॉ उमेश यादव‚ पीयूष कुमार‚ राजन‚ राहुल सिंह‚ अजय यादव‚ पंकज यादव‚ विनय सिंह‚ मयंक सिंह‚ सुरेश सिंह‚ पार्वती देवी‚ सरोज सिंह‚ पूजा यादव आदि मौजूद रहे। संचालक महेश्वर नाथ सिंह एवं आयान घोष ने किया।
रिपोर्ट – एकरार खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :