पत्रकारों पर दर्ज हो रहे मुकदमे के विरोध में लामबंद हुए पत्रकार, SDM को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर दर्ज किये जा रहे फर्जी मुकद्दमों के विरोध में झांसी में नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब के पत्रकारों ने अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।

पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर दर्ज किये जा रहे फर्जी मुकद्दमों के विरोध में झांसी में नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब के पत्रकारों ने अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों समाचार प्रकाशन से बौखलाकर दिल्ली पुलिस ने पत्रकार (journalist) मंदीप पुनिया पर फर्जी मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया इसी तरह कानपुर देहात के पत्रकार मोहित कश्यप,अमित सिंह व यासीन अली की खबर से बौखलाकर पुलिस द्वारा उन पर भी फर्जी मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से नगर पत्रकार (journalist) संघ व मीडिया क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस द्वारा पत्रकारों पर दर्ज किये जा रहे फर्जी मुकद्दमों को रोका जाये पत्रकारों पर बिना जांच किये कोई भी मुकद्दमा दर्ज नही किया जाये साथ ही दिल्ली व कानपुर देहात के पत्रकारों पर दर्ज किये गये फर्जी मुकद्दमों को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाय।

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद : दो बच्चों के अपहरण मामले में एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

पत्रकारों ने ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी कि अगर पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकद्दमों को रोका नही गया और पत्रकरों पर दर्ज किये गये फर्जी मुकद्दमों को वापिस नहीं लिया गया तो पूरे देश के पत्रकार आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से पत्रकार (journalist) डॉ विजय व्यास, प्रमोद चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह, सोनू मिश्रा, जीत नायक, के पी तिवारी, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र दुवेदी, रवी परिहार, अनुज श्रोती, अभिषेक पाठक, दीपक सनी, अखिलेश राज, राजीव दीक्षित, संतोष श्रीवास, रोहित विश्वकर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button