बलिया- यूपी में बंदूक़ की गोली के निशाने पर पत्रकार !

बलिया- टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या

TV channel journalist Ratan Singh shot dead Ballia:- सहारा समय चैनल के पत्रकार को बदमाशो ने गोली मार दी है. हत्यारों ने घर के बाहर दौड़ाकर पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने मारी गोली जिससे मौके पर ही मौत हो गई। 

TV channel journalist Ratan Singh shot dead Ballia up:-

सहारा समय चैनल के पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली ।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि का भाई घर से बुलाकर लाया अपने घर ।

पत्रकार को बुरी तरह से मारने के बाद गोली मारे ,

मौके पर मौत ।

घर के अंदर दौड़ाकर पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने मारी गोली जिससे मौके पर हुई मौत ।

कई थानों की फोर्स सहित मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक मामला बलिया जनपद के फेफना थाने का।

जमीन के पुराने विवाद में हत्या

  • सहारा समय चैनल के पत्रकार को बदमाशो ने गोली मार दी है.
  • हत्यारों ने घर के बाहर दौड़ाकर पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने मारी गोली जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
  • मामला बलिया जनपद के फेफना थाने का है।
  • घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने कई थानों की फोर्स सहित मौके पर भेज दी।
  • फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह का गांव में पुराना मकान है।
  • जहां पाटीदारों से विवाद चलता है।

पत्रकार रतन सिंह (42) पुत्र विनोद सिंह को सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे बदमाशों ने गोली मार दी.

उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

रतन सिंह की नया मकान रसड़ा फेफना मार्ग पर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम रतन सिंह अपने पुराने मकान पर गए हुए थे, जहां कहासुनी के बाद बदमाशों ने दौड़ा लिया, वहां से वह भागते भागते फेफना प्रधान सीमा के घर में घुसे लेकिन बदमाशों ने घर में घुसकर सिर में गोली मार दी.

इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार रतन की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर में हुई थी। मृतक के दो पुत्र हैं. इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है जमीन के विवाद को लेकर ही दो साल पहले उनके भाई की भी हत्या हो चुकी है.

बलिया में पत्रकार की हत्या में एसपी बलिया देवेन्द्र नाथ का बयान

Related Articles

Back to top button