बाइडेन ने किया ऐलान, शपथ लेते ही सबसे पहले करूंगा ये काम, 100 दिनों तक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन के शपथ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन(Joe Biden) के शपथ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है. बाइडेन ने अपने साथ काम करने वाली कई टीमों का चयन भी कर लिया है जो व्हाइट हाउस में उनके साथ काम करेंगी. बाइडेन(Joe Biden) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, शपथ लेने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि, देश में कोरोना पर लगाम लगाया जा सके. इसके लिए वो सबसे पहले लोगों से 100 दिन तक मास्क लगाने की अपील करेंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मास्क कोरोना संक्रमण पर रोकथाम का सबसे अच्छा साधन माना जा रहा है. जिसे शायद मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इतनी प्राथमिकता नहीं दी है. अमेरिका में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं और आए दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. संक्रमण से अमेरिका में 2,75,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाइडेन(Joe Biden) ने कहा कि वह अगले साल 20 जनवरी को पद संभालने के समय अमेरिका के लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मास्क पहनने पर दूंगा जोर
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यभार संभालने के पहले दिन मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे 100 दिनों तक मास्क पहनें. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुझे लगता है कि इस पर जोर देना जरूरी है.’’ बाइडेन(Joe Biden) ने कहा कि वह अपने प्रशासन में डॉ. फॉसी को भी पद पर बने रहने के लिए कहेंगे. फॉसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीजेज के निदेशक हैं.
ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :