ट्रंप को फिर लगा करारा झटका, बाइडन के जीत की हुई घोषणा, कुर्सी बचाने को क्या होगी ट्रंप की अगली चाल ?
नवंबर माह में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे आने के बाद से लगातार घमासान जारी है। एक तरफ जहां मतगणना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार 'जो बाइडन' को बहुमत हासिल हुआ था,
नवंबर माह में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे आने के बाद से लगातार घमासान जारी है। एक तरफ जहां मतगणना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ‘जो बाइडन’ को बहुमत हासिल हुआ था, वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं। वह लगातार चुनावों में धांधली की बात कह रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब बाइडन की जीत की औपचारिक पुष्टि कर दी गई है। जो कि ट्रंप के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
बाइडन लेंगे शपथ
बता दें कि देश के सभी 50 राज्यों के इलेक्टोरल कॉलेज ने उन्हें 306 मत मिलने की पुष्टि की है। जबकि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 मतों की आवश्यकता होती है। अब सब कुछ साफ हो जाने के बाद 20 जनवरी को बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी भी ट्रंप द्वारा अपनी हार स्वीकार किए जाने की संभावनाएं कम ही जताई जा रही हैं। किंतु सवाल यह भी है कि ट्रंप अब कौन सा कदम उठाएंगे।
टिकीं थी सबकी निगाहें
ज्ञातव्य हो कि अमेरिकी चुनावों में मतदाता अपने वोट ‘इलेक्टर्स’ को देते हैं। चुने गए इलेक्टर्स कुछ हफ्तों बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान करते हैं। सामान्यतः इलेक्टोरल कॉलेज में जीत दर्ज करने के बाद इलेक्टर्स के मतदान को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता क्योंकि नतीजा लगभग पहले ही दिखने लगता है। किन्तु इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जताई जा रही आपत्तियों और इस चुनाव के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने की वजह से इलेक्टर्स के मतदान पर सभी की निगाहें टिकी थी।
बढ़ा दी गई थी सुरक्षा
मतदान के क्रम में। कैलिफोर्निया राज्य को आखिरी में मतदान करना था, जिसे डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता है। यहां मतदान होने के बाद बाइडन आवश्यक 270 वोटों से अधिक पहुंच चुके थे। इलेक्टोरल के मतदान को देखते हुए मिशिगन और जॉर्जिया समेत कई अन्य राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। बता दें ये मतदान राज्यों के राजधानी और वाशिंगटन में हुए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :