हार के बाद भी शपथ समारोह की तैयारियों में जुटे ट्रंप, ये है बड़ी वजह…
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार के बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन निर्वाचित हो चुके हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार के बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन निर्वाचित हो चुके हैं, लेकिन शपथ लेने के लिए ट्रंप व्हाइट हाउस में तैयारियों में जुटे हुए हैं. व्हाइट हाउस के सचिव से जब प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि, क्या डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन के शपथ समारोह में शामिल होंगे? तो सचिव कायली मैकइनेनी ने कहा कि, वह अपने खुद के शपथ समारोह में शामिल होंगे ऐसी डोनाल्ड ट्रंप की योजना है.
शपथ समारोह तक उनकी कानूनी लड़ाई के और भी कई कदम बाकी हैं
सचिव कायली ने कहा कि, राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि, अगले राष्ट्रपति के तौर पर वह खुद शपथ लेंगे और ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा. सचिव कायली ने कहा कि, चुनाव की मतगणना में हुई धांधली को लेकर उनका पहला स्टैंड कानूनी लड़ाई लड़ने की है. उन्होंने कहा कि, जनवरी में होने शपथ समारोह तक उनकी कानूनी लड़ाई के और भी कई कदम बाकी हैं.
ट्रंप अपने स्वयं के शपथ समारोह में भाग लेंगे
जब मैकइनेनी से पूछा गया कि क्या यह बुरा लगेगा यदि ट्रम्प ने अपने उत्तराधिकारी के शपथ समारोह में भाग नहीं लिया. उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने स्वयं के शपथ समारोह में भाग लेंगे …. उन्हें वास्तव में वहां होना होगा.’
यह भी पढ़ें- पटना: मुख्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े विधायक, जमकर चले लात-घूंसे
बता दें कि बाइडन ने ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के लिए पराजित किया है. जो बाइडन को पेन्सिलवेनिया में जीत के बाद उन्हें अगला राष्ट्रपति घोषित किया गया था. पेन्सिलवेनिया वहीं सीट है जो उन्हें 270 वोटों के जादुई आंकड़ों की सीमा से आगे ले गया था.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प ने हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. यह कहते हुए कि उनके पक्ष में पड़े वोट अधिक से अधिक थे और अपने पुन: चुनाव अभियान द्वारा कानूनी चुनौतियों का वादा भी किया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :