लखनऊ : इस विभाग के कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, 450 कर्मचारियों की सूची तैयार

लखनऊ। एलडीए में 50 साल के ऊपर उम्र वाले कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। एलडीए में 50 साल के ऊपर उम्र वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। 

लखनऊ। एलडीए में 50 साल के ऊपर उम्र वाले कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। एलडीए में 50 साल के ऊपर उम्र वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। 

एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर अधिष्ठान विभाग ने करीब 450 कर्मचारियों की सूची तैयार की है। कर्मचारियो के काम, विभागीय कार्रवाई, शिकायतों व जांच रिपोर्ट के रिकार्ड को स्क्रीनिंग कमिटी के सामने रखा जाएगा।

शासन से अनुमति मिलने के बाद शुरू कार्रवाई की जाएगी

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कर्मचारी चिन्हित होंगे। बैठक के बाद चुने गए कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद शुरू कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ : गांव के प्रधान ने दलित महिलाओं की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि एलडीए कर्मचारियों और बिल्डर का गठजोड़ कोई नई बात नहीं लेकिन, यह नजारा शनिवार को एलडीए में चर्चा का विषय बना रहा। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला अर्जन में बैठकर फाइलें देख रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया।

वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को 91 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव व नायाब तहसीलदार भी अपने चेंबर में नहीं थी। सभी अफसरों व कर्मियों से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान अर्जन विभाग में फाइलों से छेड़छाड़ की बात भी सामने आई।

मिलीभगत से अनुचित लाभ देने की बात मुकदमे में दर्ज

इस मामले में गोमती नगर थाने में तहसीलदार मोहम्मद असलम (अर्जन) ने दिलीप सिंह बाफिला पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में अनुभाग अधिकारी व कुछ कर्मियों की मिलीभगत से अनुचित लाभ देने की बात मुकदमे में दर्ज की गई है। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए अनुभाग अधिकारी आनन्द मिश्रा और अमीन सत्येंद्र सिंह को अनुचित कार्यशैली के कारण निलंबित कर दिया है।

अर्जन अनुभाग में कार्यरत मेसर्स शान कम्प्यूटर ऑपरेटर की संलिप्तता के कारण नोटिस जारी की गई है। उन्होंने निर्देश दिए है कि हर कर्मचारी व अधिकारी अपनी मेज पर स्थान का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर की पटि्टका लगाएगा, इससे कर्मचारी की पहचान हो सके। यही नहीं बाहरी व्यक्ति के बेवजह बैठने पर रोक लगा दी है। प्रत्येक तल पर सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे, हालांकि आवश्यक कार्य से आने व्यक्ति को गार्ड नहीं रोकेंगे, वह संबंधित कर्मचारी व अधिकारी से बताकर मिल सकेंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button