झांसी : रामराजा मंदिर में हुई चोरी, भगवान राम की प्रतिमा को किया खंडित
झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरवुड स्कूल के पीछे त्रिपाठी फार्म हाउस के अंदर बने रामराजा मंदिर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा भगवान राम की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।
इसके अलावा वहां रखी दानपेटी झूला और एंपलीफायर भी चोरी कर लिया गया। घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा रामराजा मंदिर के पास इकट्ठा हो गया। लोगों में गुस्सा था कि भगवान राम की प्रतिमा को आखिर किसने खंडित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि मंदिर से दान पेटी एंपलीफायर और झूला चोरी हो गया है। इसके अलावा मूर्ति के खंडित करने के विषय में उन्होंने बताया कि जिस समय मंदिर परिसर में भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा था उसी समय उनकी प्रतिमा का हाथ टूट गया था।
जिसके बाद उसको टेप से जोड़कर मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। आज असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उसी समय चोरों द्वारा धक्का लगने या किसी और कारण से मूर्ति का वही हाथ जो प्राण प्रतिष्ठा के वक्त टूटा था आज फिर टूट गया। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :