झाँसी: जान जोखिम में डालकर निकलते है ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी

आजादी के बाद भी आज भी कुछ गांव ऐसे है जो मूलभूत सुविधाओं से बंचित बने हुए है। ऐसा ही एक गांव झाँसी के मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आता है।

villagers : आजादी के बाद भी आज भी कुछ गांव ऐसे है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित बने हुए है। ऐसा ही एक गांव झाँसी के मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आता है।

जहाँ लोग (villagers) संपर्क मार्ग से जुड़े न होने के कारण अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने को विवश है।। जिनकी समस्याओ को लेकर किसान पंचायत में किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें – shocking: भैंस के प्रेम में किसान ने कर डाला ऐसा काम कि पूरा गांव है ‘हैरान’

अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत  पोल के खम्बो की मदद से…

जनपद झांसी के मऊरानीपुर के गांव स्यावरी का रोहत्याना आदिवासी मुहल्ला जिसकी आवादी लगभग 300 है । जिसमे आने जाने के लिए सम्पर्क मार्ग नही है।  न पुलिया के बने होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत पोल के खम्बो की मदद से नदी को पार करते है।

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की सुध तक नही ली

आज़ादी के बाद आज तक इस गांव में पुलिया नही बन पाई । इस संबंध में ग्रामीणों (villagers)  ने कई बार तहसील प्रसाशन व जिला प्रसाशन को अवगत भी कराया । लेकिन जिला प्रसाशन ने ग्रामीणों की सुध तक नही ली।

ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….

ग्रामीणों (villagers)  की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार में गांव में पहुंचकर किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर किसान पंचायत में किसानों का दर्द सुना। और किसान पंचायत के माध्यम से रणनीति तैयार कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।

 

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button