झाँसी: ”खबर का हुआ असर”… प्रशासन पहुँचा अनाथ बच्चों के घर
झाँसी के मऊरानीपुर में एक बार फिर खबर का असर हुआ है। आपको बता दें कि मऊरानीपुर के विजली विभाग कालोनी में रहने वाले 3 अनाथ बच्चों की खबर को प्राथमिकता से दिखाया था।
झाँसी के मऊरानीपुर में एक बार फिर खबर का असर हुआ है। आपको बता दे कि मऊरानीपुर के विजली विभाग कालोनी में रहने वाले 3 अनाथ बच्चों की खबर को प्राथमिकता से दिखाया था। जिसके बाद विधुत अधिशाषी अभियंता व मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव अनाथ बच्चों के घर पहुँचे। ओर राशन सामग्री के साथ बच्चों की पढ़ाई व बकाया भुकतान एवम नोकरी दिए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें- लाल किले हिंसा के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज़, बताया कैसे की गई थी प्लानिंग
आपको बता दे मऊरानीपुर के गुरसराय पावर हाउस स्थित कालौनी में रह रहे 3 अनाथ बच्चों के विधुत विभाग में कार्यरत पिता की आकस्मिक निधन हो जाने के बाद तीनो मासूम बच्चे दाने दाने को मोहताज हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने मदद के लिए अधिकारियो के कई चक्कर लगाए। लेकिन कोई मदद न होने के बजह से परेशान बच्चों ने हमारे संवाददाता से मदद की उम्मीद की। जिसके बाद बच्चों की खबर को प्राथमिकता से दिखाया गया । जिसके चलते मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने खबर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधुत अधिशाषी अभियंता से वार्ता की ओर बच्चों के घर पहुचे। जहाँ बच्चों को राशन सामग्री के साथ सहायता राशि भी दी। साथ ही बच्चों के भरण पोषण के साथ अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी नेशनल अकेडमी के प्रबन्धक प्रमोद सिंह ने ली। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बच्चों के पिता की नोकरी का भी बकाया भुकतान है वह जल्द से जल्द कराकर एक बच्चे को नोकरी दी जाएगी। और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :