झांसी : पराली बनी किसानों के जी का जंजाल….

झांसी के मोठ तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सैकड़ों किसानों का हुजूम पराली की समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचा।

झांसी के मोठ तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सैकड़ों किसानों का हुजूम पराली की समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचा। जहां किसानों ने अपनी पराली पशुपालन विभाग द्वारा उठाने को लेकर तमाम आरोप लगाया।

बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें

उनका कहना है कि पशुपालन द्वारा उनकी पराली भी नहीं उठाई जा रही है और किसानों पर पराली के फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर दिए जाते हैं।

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री ने किसानों की समस्याओं से मंडलायुक्त को रूबरू कराते हुए बताया कि किसान वैसे भी कुदरत की मार झेल चुका है, वहीं यह पराली भी किसानों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है, उन्होंने किसानों की बात को रखते हुए कहां की किसानों की पराली से ही प्रदूषण हो रहा है, क्या जिले में चल रही क्रेशर मशीनों से कोई प्रदूषण नहीं?

वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी झांसी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िलहाल किसानों की समस्याओं को सुना गया है, बिना जांच के किसी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी और किसानों की पराली उठाकर पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं में पहुंचाने की भी व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी।

रिपोर्टर- मदन यादव

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button