झाँसी : लोक कल्याण के लिए नवशतचण्डी पाठ के बाद दी पुर्णाहुति

झाँसी के बड़ा गांव कस्बे में स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम में लोक कल्याण, जनकल्याण एवं सभी के कष्टों को हरने के लिए एक नवशतचंडी यज्ञ किया गया।

झाँसी के बड़ा गांव कस्बे में स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम में लोक कल्याण, जनकल्याण एवं सभी के कष्टों को हरने के लिए एक नवशतचंडी यज्ञ किया गया। यज्ञ लोगों को महामारी से बचाने एवं विश्व कल्याण के निहितार्थ किया गया था।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

पिछले कई दिनों से बालाजी धाम परिसर में 108 सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा था। साथ ही नवचंडी का भी पाठ किया गया। मंदिर के आचार्य पंडित शैलेंद्र जी महाराज ने बताया कि आज अंतिम दिन हवन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अग्निकुंड में पूर्णाहूति दी। इस मौके पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया था।

Related Articles

Back to top button