फिरोजाबाद के बाद अब झांसी रेलवे स्टेशन के नाम को भी बदल रही है योगी सरकार
योगी सरकार के इस प्रस्ताव पे गृह मंत्रालय तब तक कोई जवाब दे सकता जब तक की वो संबंधित एजेंसियों से इस मामले में पूरी जानकारी न लेले।
प्रदेश में चुनाव के आने से पहले ही जिलों और कुछ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव योगी सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिया है। इस बार योगी सरकार झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ रखना चाहती है। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इस प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ करने का प्रस्ताव मिलने के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए गए हैं। नित्यानंद ने ये भी कहा कि संबंधित एजेंसियों से विचार करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित एजेंसियों से बात करने के बड़ा ही मिलेगी स्वीकृति
योगी सरकार के इस प्रस्ताव पे गृह मंत्रालय तब तक कोई जवाब दे सकता जब तक की वो संबंधित एजेंसियों से इस मामले में पूरी जानकारी न लेले। किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्रालय देता है। रेल मंत्रालय और डाक तथा भारतीय सर्वेक्षण विभागों से अनापत्ति मिलने के बाद इसके लिए स्वीकृति दी जाती है।
फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने पे चल रहा है विचार
झांसी से पहले प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम भी जल्द बदल सकता है। फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में पारित कर दिया गया है।
फिरोजाबाद का नाम बदलने के पीछे की वजह जब जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘हम नाम नहीं बदल रहे हैं. हम बस पुराने नाम पर वापस जा रहे हैं, जो मुगलों के भारत आने से पहले चंद्रनगर था। फिरोज शाह, जो बादशाह अकबर के प्रतिनिधि थे, उन्होंने इस जगह का नाम फिरोजाबाद रखा।1560 के दशक से पहले, इस जगह का नाम राजा चंद्र सेन के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने मुगलों से पहले शासन किया था।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :