झांसी: कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ कर रहे रेल अधिकारी
झांसी. जहां सारी दुनिया करो ना जैसे घातक वायरस से लड़ रही है। वहीं भारत में रेलवे में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। रेलवे में कार्यरत सभी कर्मचारी इस वायरस के संक्रमण से दहशत में है। क्योंकि अभी तक रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कई कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं । इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है । रेलवे में लगातार बढ़ते कोविड 19 के संक्रमित कर्मचारियों से शेड के कर्मचारियों में दहशत है।
वही शेड के कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा शेड गाइड लाइन की अवेहलना करते हुए कर्मचारियों की जान जोखिम में डालकर यहां कर्मचारी के संक्रमित निकलने के बाद शेड को ना ही दो दिन बंद किया जा रहा है। ना ही सेनेटाइजर किया जा रहा है, जबकि विगत कई दिनों से यहाँ लगातार कर्मचारी संक्रमित हो रहे है। बढ़ते संक्रमित कर्मचारियों की संख्या से शेड के कर्मचारी दहशत में काम कर रहे ऐसे कर्मचारियो का कहना है कि सीनियर डीईई किसी की नहीं सुन रहे है।
विकास दुबे इनकाउंटर : शशिकांत की पत्नी का दूसरा ऑडियो वायरल-…
विगत दिवस एम 1 सेक्शन में एक कर्मचारी कोविड 19 संक्रमित पाया गया था। उस समय शेड को बंद न करने के वजह 10 कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा। जिसमें 3 कर्मचारी फिर संक्रमित पाए गए। उसके बाद भी शेड को बन्द कर सेनेटाइजर नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में कर्मचरियों में दहशत का माहौल है।
आज गुरुवार को सुबह जब कर्मचारी काम करने पहुंचे तो सभी गेट के बाहर निकल आए उनका कहना था कि वर्कशॉप में एक बार फिर कुछ कर्मियों में संक्रमण देखा जा रहा है उनकी हालत ठीक नहीं है । कर्मचारी नेताओं ने भी शैड को बंद कर सेनेटाइज कराने की मांग की है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :