झांसी : कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां हुईं पूरी…
कोरोना वैक्सीन झांसी आ चुकी है। आज 16 जनवरी से वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।
कोरोना वैक्सीन झांसी आ चुकी है। आज 16 जनवरी से वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिये जिले में पांच टीकाकरण स्थल बनाए गये है। जिनमे जिला चिकित्सालय झांसी, जिला महिला चिकित्सालय, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें
.प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रत्येक टीकाकरण के बाद यदि किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना होती है तो उसके समुचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ सहित एंबुलेंस व्यवस्था रखी गई है। सभी केंद्रों पर ए ई एफ आई किट उपलब्ध करा दी गई है। राष्ट्रीय लॉन्च कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी में निर्धारित 5 टीकाकरण स्थलों पर प्रति सत्र अधिकतम 100 लाभार्थियों सहित एक टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 12140 लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। कोरोना वैक्सीन आ चुकी है जिसे सभी टीकाकरण केंद्रों पर भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :