झाँसी : अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चला पुलिस का पीला पंजा…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में झांसी जिले की पुलिस अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में झांसी जिले की पुलिस अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है। झाँसी के मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में लहचूरा थाना क्षेत्र के शराब के ठेका नों पर पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कच्ची शराब के ठिकानों को नस्तो नाबूत कर दिया।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर …

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार राहुल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इटायल में कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस ने लगभग 565 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर हजारों किलो लहन नष्ट किया। साथ ही कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब का व्यापार करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा लगातार कच्ची शराब के ठिकानों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button