झांसी: पार्षद के पिता का हत्यारोपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने पार्षद के पिता की हत्या के आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने पार्षद के पिता की हत्या के आरोपी कांग्रेसी नेता (Congress leader) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
बता दें कि 19 दिसम्बर को पार्षद के पिता आजाद सिंह यादव खेत से पानी लगाकर वापस घर लौट रहा था। तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे संजय ने घटना की सूचना देते हुए कांग्रेसी नेता (Congress leader) राजेन्द्र सिंह यादव और उनके भाई योगेन्द्र सिंह यादव व पिंटू परिहार समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : 1996 के आईएएस प्रमुख सचिव और 2005 बैच के आईएएस बनेंगे सचिव
मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में प्रेमनगर थाना पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि दुर्गापुर के पास से एक हत्यारोपी भागने की फिराक में हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची और उस युवक को चार पहिया वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये हत्यारोपी को थाने लाया गया, जहां पूछतांछ उसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह यादव (Congress leader) बताया। पकड़े गये हत्यारोपी के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल और एक चार पहिया गाड़ी भी बरामद की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :