झांसी : आखिर क्यों पुलिस ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों पर बरसाईं लाठियां

झांसी. यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर रक्सा बॉर्डर से झांसी में वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया. यूपी में निजी वाहनों को प्रवेश नहीं करने देने पर प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस को ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मौके पर आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी रक्सा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं.

रक्सा बॉर्डर पर हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूरों के वाहन रुक गए. अपने प्राइवेट वाहनों से प्रवासी मजदूर नहीं उतरने की जिद पर अड़ गए. इस वजह से झांसी के रक्सा बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है. शनिवार रात से भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. प्रवासी मजदूरों के बढ़ते हंगामे को देख बॉर्डर पर कई कम्पनी पीएसी बुला ली गई है. रोडवेज़ की बसों में बैठने को तैयार नहीं हो रहे प्रवासी मजदूर. लाखों प्रवासी मजदूर रक्सा बॉर्डर पर लगातार पांचवे दिन महाराष्ट्र, राजस्थान, एमपी, गुजरात से  आ रहे है.

Related Articles

Back to top button