झाँसी: पार्षद के पिता का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
झांसी में एक माह पहले पार्षद के पिता की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार रहे आरोपी को झांसी की प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
झांसी में एक माह पहले पार्षद के पिता की गोली मारकर हत्या (murder) के मामले में फरार रहे आरोपी को झांसी की प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए हत्यारोपी के पास से एक तमंचा, बाइक व नकदी बरामद हुई है। इस घटना का एक आरोपी कांग्रेसी नेता को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव के नेतृत्व में प्रेमनगर थाना प्रभारी रणविजय सिंह अपनी टीम के साथ एक माह पहले हुई हत्या (murder) के फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रहे थे।
पिंटू परिहार निवासी राजीव नगर थाना प्रेमनगर बताया
इसी दौरान उन्हें सफलता मिली और उन्होंने थाना क्षेत्र में स्थिति एक विवाह घर के पास से एक हत्यारोपी को पकड़ लिया। पकड़े गये हत्यारोपी ने अपना नाम पिंटू परिहार निवासी राजीव नगर थाना प्रेमनगर बताया।
ये भी पढ़ें – मेरठ: खून के रिश्ते हुए शर्मसार, कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ कर डाला ये ‘खौफनाक काम’
पुलिस अधीक्षक नगर ने पकड़े गये आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसम्बर 2020 को आजाद सिंह यादव की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई थी। हत्या का आरोप राजेन्द्र सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह यादव, पिंटू अहिरवार और एक अज्ञात व्यक्ति पर लगाया गया था।
पुलिस ने फरार आरोपी पिंटू अहिरवार को गिरफ्तार
इसमें राजेन्द्र सिंह यादव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था। वहीं अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे। पुलिस ने फरार आरोपी पिंटू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके पास से 4000 रुपए नकद, हत्या (murder) में प्रयुक्त बाइक और 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। फरार चल रहे दो आरोपियों की पुलिस अभी तलाश करने में लगी हुई है। शीघ्र ही वह भी आरोपी गिरफ्तार हो जायेंगे।
रिपोर्टर-मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :