झाँसी: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान एक्शन मोड पर, तैयारिया हुई पूरी
कोरोना वैक्सीन झांसी आ चुकी है। अब 16 जनवरी से वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो जायगा। इसके लिये जिले में पांच टीकाकरण स्थल बनाए गये है।
Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन झांसी आ चुकी है। अब 16 जनवरी से वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो जायगा। इसके लिये जिले में पांच टीकाकरण स्थल बनाए गये है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा को शामिल किया गया
जिनमे जिला चिकित्सालय झांसी, जिला महिला चिकित्सालय, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा को शामिल किया गया है।
पैरामेडिकल स्टाफ सहित एंबुलेंस व्यवस्था
डीएम झांसी आंद्रा वामसी ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण (Corona Vaccine) के बाद यदि किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना होती है तो उसके समुचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ सहित एंबुलेंस व्यवस्था रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर सैनिकों को दी बधाई
टीकाकरण के लिए 12140 डोज प्रदान की जा रही है
उन्होंने बताया कि ए ई एफ आई किट उपलब्ध करा दी गई है। राष्ट्रीय लॉन्च कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी में निर्धारित 5 टीकाकरण (Corona Vaccine) स्थलों पर प्रति सत्र अधिकतम 100 लाभार्थियों सहित एक टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 12140 डोज प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….
पुलिस की 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है
उन्होंने बताया कि वैक्सीन (Corona Vaccine) भंडारण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर जिला क्षय। रोग चिकित्सालय को बनाया गया है
कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) की सुरक्षा के लिए पुलिस की 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्टर-मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :