झांसी: पंचायत चुनाव के पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गैंगस्टर भेजे गए जेल

त्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस (Police) की ओर से लगातार की जा रही कवायद के चलते अब...

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस (Police) की ओर से लगातार की जा रही कवायद के चलते अब गैंगस्टर एक्ट (Gangster act) में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को झांसी की रक्सा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा।

इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2018 में संजीव यादव नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश को मोटरसाइकिल से घुमाकर पूरे गांव में दहशत फैलाई गई थी। इस मामले में पुलिस (Police) की ओर से आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें- चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी- किसानों को सशक्त बनाने की…

आरोपियों में लखपत यादव, जबर सिंह और योगेश की पुलिस को तलाश थी। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। कल रात पुलिस (Police) ने अलग-अलग स्थानों के मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा। तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव: करोड़ों की बंजर भूमि को फर्जी तरीके से किया गया फैक्ट्री को आवंटित, DM ने दिए FIR के आदेश

Related Articles

Back to top button