झाँसी: जिला जज ने किया नवनिर्मित ए डी जे कोर्ट भवन का निरीक्षण..

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिला जज का स्वागत किया साथ ही अधिवक्ताओं ने जिला जज के समक्ष ए डी जे कोर्ट में जगह उपलब्ध कराने की मांग की।

जिला जज ज्योत्सना शर्मा ने मऊरानीपुर पहुँचकर नवनिर्मित ए डी जे कोर्ट भवन का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला जज ने मुसिंफ कोर्ट का भी निरीक्षण (inspects) कर कोर्ट के कार्य सहित पत्रावलियों का अवलोकन किया।

बाईपास रोड पर नवनिर्मित ए डी जे कोर्ट परिसर में पहुँचे

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिला जज का स्वागत किया साथ ही अधिवक्ताओं ने जिला जज के समक्ष ए डी जे कोर्ट में जगह उपलब्ध कराने की मांग की। जिला जज ज्योत्सना शर्मा, मुसिंफ मजिस्ट्रेट नुपुर श्रीवास्तव, सी जी एम देवेन्द्र गोस्वामी, उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव तहसील परिसर के पीछे स्थित बाईपास रोड पर नवनिर्मित ए डी जे कोर्ट परिसर में पहुँचे।

ये भी पढ़े – बिजनौर: घर में खाना खाते वक्त अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हुई युवती

अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया

जहां जिला जज ने नये भवन का निरीक्षण (inspects) किया। इसके बाद जिला जज द्वारा मुसिंफ कोर्ट का निरीक्षण करते हुये पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। तहसील सभागार कक्ष में बार ऐसोसियेशन मऊरानीपुर के अध्यक्ष उदय नारायण मिश्रा व पदाधिकारियों सहित अनेक अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

जिला जज ने अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय के जजों के समक्ष उनकी परेशानी को रखने व प्रयास कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर के बी एल माहेश्वरी, शिवशंकर मिश्रा, अशोक गुप्ता, दीपक तिवारी, बैजनाथ तिवारी, देवेन्द्र दुबे, राजेन्द्र गुप्ता, हरिश्चन्द्र सोनी, रविन्द्र कौशिक, गजेन्द्र सिंह, ललित मोहन अडजरिया, अशोक दुबे, महेश तिवारी, राजीव अग्रवाल, रवि शंकर नीखरा,बद्री सिंह तोमर, धीरज दीक्षित, हनुमत सिंह पटेल, सूरज नारायण खरे, रामनारायण नायक सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button