झाँसी: सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का होगा 10 फरवरी को अनावरण
समाज द्वारा अथवा उनके अपने निजी संसाधनों द्वारा चौराहे तथा मूर्ति का रखरखाव किया जाएगा।
आगामी 10 फरवरी को जिले के धमना चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा आरपी निरंजन द्वारा मूर्ति का अनावरण होगा।
यह जानकारी देते हुए विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किया गया है।
समाज के लोगों द्वारा उन्हें यह प्रेरणा दी गई थी कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) की प्रतिमा लगाई जाए। इसके लिए अक्टूबर माह में प्रयास शुरू किए गए।
ये भी पढ़ें – अजब गजब: दो सहेलियों ने पहले भाग कर ली शादी और फिर जब घर पहुंची तो….
निजी संसाधनों द्वारा चौराहे तथा मूर्ति का रखरखाव
पूर्व में यह कोशिश की गई कि 31 अक्टूबर को प्रतिमा का अनावरण करा दिया जाए, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम विलंबित हो गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले ही प्रशासन को यह लिखकर दे दिया गया था कि समाज द्वारा अथवा उनके अपने निजी संसाधनों द्वारा चौराहे तथा मूर्ति का रखरखाव किया जाएगा। लगभग 6 फुट 6 इंच पीतल से निर्मित प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में समाज के तमाम गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।
रिपोर्टर- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :