झाँसी: ‘अनूठा विरोध’ जिलाधिकारी कार्यालय में साधु संतों का डेरा

झांसी के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मौका था साधु संतों द्वारा कार्यालय परिसर में अखंड कीर्तन का। यह कीर्तन किसी अनुष्ठान का हिस्सा नहीं था

uniq protest: झांसी के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मौका था साधु संतों द्वारा कार्यालय परिसर में अखंड कीर्तन का। यह कीर्तन किसी अनुष्ठान का हिस्सा नहीं था, बल्कि विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका था।

मंडली ने अखंड कीर्तन प्रारंभ कर दिया

दरअसल मंदिरों की जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों से आजिज आ चुके यह साधु संत आज जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। वहां इनकी मंडली ने अखंड कीर्तन प्रारंभ कर दिया।

ये भी पढ़ें – प्यार में पागल सिरफरे आशिक़ ने तंत्र मंत्र का लिया सहारा और तांत्रिक के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’

विरोध करने पर दबंग हमें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी देते हैं

राम जानकी मंदिर मेहंदी बाग के पुजारी प्रेम नारायण दास महाराज ने बताया कि आए दिन मंदिरों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। विरोध करने पर दबंग हमें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी देते हैं।

कई बार शिकायतें की लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती। इसलिए आज हम जिलाधिकारी कार्यालय में यह प्रदर्शन कर रहे हैं । जब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती। तब तक हमारा अखंड कीर्तन अनवरत रूप से जारी रहेगा।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button