झांसी: पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, फरियाद के लिए आई विकलांग महिला को दिया सहारा

मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। जहां फरियाद के लिए आई एक विकलांग महिला को कुछ महिला सिपाहियों द्वारा सहारा दिया गया।

मंगलवार को झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। जहां फरियाद के लिए आई एक विकलांग महिला को कुछ महिला सिपाहियों द्वारा सहारा दिया गया। जिसका वीडियो वहां खड़े पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस

मामला मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भकौरा का है। जहां की रहने वाली एक विकलांग महिला मंगलवार को मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में पहुंची। जहां उसने शिकायत करते हुए बताया कि उसने गांव के एक सचिव के पास कुछ पैसे जमा करने के लिए दिए थे लेकिन अब वह उसके पैसे नहीं लौटा रहा है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है। विकलांग महिला को आता देख वहां खड़ी महिला सिपाहियों ने तुरंत सहारा देते हुए अपने कंधों पर सहारा देकर उसे सकुशल बाहर खड़े वाहन तक लाया गया। उक्त पूरी घटना वहां पर मौजूद लोगों द्वारा अपने कैमरे में कैद कर ली। जिसके बाद महिला सिपाहियों की काफी प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button